Ayurvedic medicine ("Ayurveda" for short) is one of the world's oldest holistic ("whole-body") healing systems. It was developed more than 3,000 years ago in India.

Get in Touch

Address

568, Hapur Road, J- Block, Harsaon, Govindpuram, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201013
  Sat 04-May-2024
fistula in ano

भगन्दर या साधारण फोड़ा कैसे करें  पहचान ?

How to diagnose Fistula in ano?

 

मलद्वार या गुदा के आस पास फुंसी या छोटा फोड़ा होना एक सामान्य बात है. अक्सर ऐसी फुंसी बच्चों या वयस्कों में हो जाती है. इसमें काफ़ी दर्द होता है. कभी कभी पीड़ित का बैठना भी मुश्किल हो जाता है, व दैनिक कार्यों में काफ़ी  दिक्कत का सामना करना पड़ता है. गुदा के आस पास उपस्थित बालों की जड़ों में जीवाणुओं द्वारा संक्रमण (Bacterial infection) होने से ऐसी फुंसी या फोड़ा बन सकता है. सामान्य तौर पर ऐसी फुंसी या फोड़ा साधारण दर्द निवारक और एंटीबायोटिक दवाइयों से 5 से 10 दिनों में ठीक हो जाता है.

परन्तु  कभी कभी ऐसी फुंसी या फोड़ा दवाइयां खाने पर भी ठीक नहीं होता है. इसमें दर्द कम या ज्यादा हो सकता है।  कभी कभी मवाद (पस) या खून भी आ सकता है।  ऐसे में सम्भावना होती है कि ये साधारण फुंसी या फोड़ा न होकर एक दूसरी बीमारी जिसे भगन्दर या फिस्टुला (Fistula  in ano) के नाम से जाना जाता है।  ऐसे में आपको किसी  आयुर्वेदिक गुदा रोग विशेषज्ञ से मिलकर अपने रोग की सही पहचान करनी चाहिए। विशेषज्ञ आपके रोग के बारे में आपको कुछ ही परीक्षणों द्वारा , सही जानकारी प्रदान कर सकते हैं.

भगन्दर रोग के लक्षण (Fistula-in-Ano Symptoms)

 

  • बार-बार गुदा के पास फोड़े का निर्माण होता
  • मवाद का स्राव होना
  • मल त्याग करते समय दर्द होना
  • मलद्वार से खून का स्राव होना
  • मलद्वार के आसपास जलन होना
  • मलद्वार के आसपास सूजन
  • मलद्वार के आसपास दर्द
  • खूनी या दुर्गंधयुक्त स्राव निकलना
  • थकान महसूस होना
  • इन्फेक्शन (संक्रमण) के कारण बुखार होना और ठंड लगना

भगन्दर रोग के कारण Fistula in ano: Causes

  • गुदामार्ग के पास फोड़े होना।
  • गुदामार्ग का अस्वच्छ रहना।
  • पुरानी कव्ज।
  • वेक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण
  • अनोरेक्टल कैंसर से
  • गुदा में खुजली होने या किसी और कारण से गुदा में घाव का हो जाना
  • ज्यादा समय तक किसी सख्त या ठंडी जगह पर बैठना
  • इसके अलावा यह रोग बूढ़े लोगो में गुदा में रक्तप्रवाह के घटने से हो सकता हैं।

फोड़ा या भगन्दर होने पर क्या करें?

What to do if boil doesn't cured?

 

अगर आपको भी ऐसा ही कोई फोड़ा हो गया है जो काफी समय से दवा लेने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा हो तो यह भगन्दर या फिस्टुला हो सकता है. भगन्दर होने पर दवाइयों द्वारा इसका इलाज संभव नहीं होता है. आयुर्वेद क्षार सूत्र इसका सर्वोत्तम इलाज है. अतः बिना देर किये स्पेशलिस्ट आयुर्वेद क्षारसूत्र विशेषज्ञ डॉक्टर से अवश्य मिलें। 

भगन्दर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक/टैप कीजिये