Ayurvedic medicine ("Ayurveda" for short) is one of the world's oldest holistic ("whole-body") healing systems. It was developed more than 3,000 years ago in India.

Get in Touch

Address

568, Hapur Road, J- Block, Harsaon, Govindpuram, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201013
  Fri 03-May-2024
diabetes

जरूर करवाएं शुगर की जांच अगर महसूस करते हैं ये लक्षण !

Symptoms of Diabetes in Hindi

 डायबिटीज के लक्षण

बार बार पेशाब आना Frequent urination

जब शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है तो व्यक्ति को बार-बार पेशाब आने लगती है।शरीर में इकट्ठा हुआ शुगर पेशाब के जरिए शरीर से बाहर आने लगता है।

 

बहुत ज्यादा प्यास लगना Excessive thirst

ब्लड शुगर से पीड़ित व्यक्ति को बार-बार प्यास लगती रहती है। 

 

भूख ज्यादा लगना Polyphagia 

यदि रक्त में ग्लूकोज़ की अधिकता है तो आपकी कोशिकाएं ग्लूकोज़ को ठीक से ग्रहण नहीं कर पाती और आपको बार बार भूख महसूस होती है।  इसलिए अगर एक या दो बार कुछ खाने के बावजूद भी अगर आपको भूख लगती है तो आप अपना शुगर टेस्ट अवश्य करवाएं।

  

 

वजन घटना Weight loss

भूख में बढ़ोतरी होने के बावजूद अगर आपका वजन नहीं बढ़ रहा है तो भी अपना शुगर टेस्ट करवा लें। 

 

थकावट होना Feeling of tierdness

अगर आप सारा दिन आलसी बने रहते है और थोड़ा-सा काम करने पर थकावट महसूस करने लगते हैं या फिर पूरी रात सोने के बाद भी आपको महसूस होता है कि नींद नहीं पूरी हुई तो अपना शुगर टेस्ट जरूर करवा कर देख लें।

किसी काम में मन न लगना और एकाग्रता की कमी होना Loss of interest in work and lack of concentration

शुगर से पीड़ित व्यक्ति का मन किसी काम में नहीं लगता है। वो किसी भी काम को एकाग्रता के साथ नहीं कर पाता है।

धुंधला दिखाई देना Blurring of vision or reduction in vision

डायबिटीज का सबसे ज्यादा असर आंखों पर पड़ता है।जिसकी वजह से व्यक्ति को दिखना कम हो जाता है। शुगर के कारण आंखों के पर्दो को नुकसान पहुंचता है। शुगर के कारण खत्म हुई नजर दोबारा ठीक नहीं होती।

घावों का देरी से ठीक होना Delayed healing of wounds

सब्जी काटते हुए हाथ पर कट लगने और शेविंग करते समय कट लगने पर घाव जल्दी ठीक नहीं होता या फिर बहुत देर में ठीक होता है अगर तो यह भी शुगर के लक्षण हो सकते हैं। 

स्किन प्रॉबल्म Skin problems

शुगर लेवल बढ़ने पर स्किन से जुड़ी समस्याएं सामने आने लगती है। चेहरे पर मुहांसे और ब्लैकहेड्स बहुत तेजी से बढ़ने लगते हैं।